Uttar Pradesh: आयकर विभाग ने शुरू की यूपी के YouTuber के खिलाफ जांच, जाने पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

आयकर विभाग यूट्यूब पर शो की मेजबानी से अर्जित आय पर कर चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर के खिलाफ जांच कर रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: आयकर विभाग यूट्यूब पर शो की मेजबानी से अर्जित आय पर कर चोरी के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक यूट्यूबर के खिलाफ जांच कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

विभाग को हाल में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित यूट्यूबर की गतिविधियों का तब पता चला, जब राज्य पुलिस ने उसकी वित्तीय गतिविधियों के बारे में जानकारी उसके साथ साझा की।

सूत्रों ने बताया कि आयकर अधिकारियों ने उनका बयान दर्ज कर लिया है और उनके लेनदेन, बैंक खातों और उनके द्वारा अतीत में दाखिल किए गए आयकर रिटर्न (आईटीआर) की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति पिछले कुछ वर्षों से यूट्यूब पर शेयर बाजार के विश्लेषण संबंधी एक शो की मेजबानी करता है।

यूट्यूबर ने दावा किया है कि उन्होंने अपना आईटीआर दाखिल कर दिया है और अपनी सारी कमाई दर्शा दी है।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जांच जारी है और अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है।










संबंधित समाचार