Uttar Pradesh : गाजियाबाद में मामूली झगड़े के बाद पति ने पत्नी को छत से फेंका, मौत,पति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को मकान की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 January 2024, 9:02 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक व्यक्ति ने नशे की हालत में अपनी पत्नी को मकान की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि गाजियाबाद जिले के गोविंद पुरम इलाके के कृष्णा कुंज इलाके में पार्किंग ठेकेदार के रूप में काम करने वाले विकास कुमार ने शुक्रवार रात को नशे की हालत में अपनी पत्नी शालू (30) के साथ तीखी बहस के बाद उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया।

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस समारोह पर जय भीम- जय भारत बोलना पड़ा भारी,अन्य विद्यार्थियों ने कर दी पिटाई 

उन्होंने बताया कि महिला बुरी तरह से घायल हो गयी जिसे आरोपी जिला अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल में जब चिकित्सकों ने कर्मचारियों से पुलिस को महिला की मौत के बारे में सूचित करने के लिए कहा तो आरोपी पति अस्पताल से भाग गया।

यह भी पढ़ें: अंबेडकर की फोटो के अपमान का वीडियो वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार 

उन्होंने बताया कि कुछ घंटों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।

Published : 
  • 27 January 2024, 9:02 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement