Uttar Pradesh: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, इस दिन से शुरु हो सकती है गन्ने की पेराई

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिये एक अच्छी खबर है। यूपी में गन्ने के नए पेराई जल्द ही शुरु होने वाली है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः देश में सर्वाधिक चीनी का उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। 10 दिसंबर गन्ने की पेराई शुरु होने वाली है। 

कई समय से चीनी मिल बंद होने से किसानों और व्यापारियों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसमें से एक है जे एच वी शुगर लिमिटेड गडौरा। पिछले दो सत्रों में गन्ने का आवंटन न होने से जे एच वी शुगर लिमिटेड गडौरा बंद पड़ा हुआ था। चीनी मिल प्रबंधन ने बताया कि इस बार शासन के द्वारा गन्ना आवंटन किया जा रहा है, साथ ही गन्ना किसानों के फोन पर मैसेज के द्वारा अवगत कराया जा रहा है, और पर्ची काटना शुरू कर दिया गया है।

मिल के जीएम ने बताया कि मिल में लगातार काम कराया जा रहा है चाहे साफ सफाई का हो या फिर मशीन की मरम्मत का। साथ हीबताया कि कुछ किसानों का गन्ना भी पेराई के लिए आ गया है।










संबंधित समाचार