

बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में बुधवार को यमुना नदी में एक निजी कम्पनी की गैस पाइपलाइन फट जाने से सनसनी फैल गयी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बागपत: बागपत जिले के छपरौली क्षेत्र में बुधवार को यमुना नदी में एक निजी कम्पनी की गैस पाइपलाइन फट जाने से सनसनी फैल गयी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने यहां बताया कि छपरौली थाना क्षेत्र के जागोश गांव के सामने यमुना नदी में इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड कंपनी की गैस पाइपलाइन अचानक फट गई। घटना के कारण नदी के पानी में बवंडर उठ गया और पानी 25-30 फुट ऊपर तक उठ गया।
इसे देखकर स्थानीय लोगों में खलबली मच गयी।
सिंह ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने आसपास के लोगों को अलर्ट करते हुए गैस कंपनी के अधिकारियों को जानकारी दी। फिलहाल पाइपलाइन में गैस की आपूर्ति बंद करा दी गयी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
No related posts found.