महराजगंज: अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वरिष्ठ अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव के खलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने को लेकर अदालत में मुक़दमा दर्ज कराया है।पूरी खबर..
महराजगंज: जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व मानवाधिकार कार्यकर्ता विनय कुमार पांडेय ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव के खलाफ हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर अदालत में मुक़दमा दर्ज कराया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महराजगंज ने पांडेय के मुकदमे को स्वीकार करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तिथि 18 जून 2018 को मुकर्रर की है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अदालत ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर आईपीसी की धारा 153A, 295A, 505C तथा 298A की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। पांडेय का कहना है कि उनके इस बयान से हिन्दुओं की भावनाएं आहत हुई है साथ ही दिनेश गुंडु ने मुख्यमंत्री का भी अपमान किया है।
यह भी पढ़ें |
यूपी सीएम योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी बलिया से गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट