Uttar Pradesh: गोरखपुर में पुलिस के साथ मारपीट, 3 पुलिसकर्मी जख्मी, 7 गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में शनिवार रात को पुलिस पर हमले की घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद में शनिवार रात को बांसगांव थाना क्षेत्र के बघैला गांव में पुलिस (Police) पर हमले (Attack) की खबर सामने आयी है। भूमि विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर आरोपी परिवार की महिला और पुरुषों ने ईंटों से धावा बोल दिया जिससे तीन पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें (Injured)आई। पुलिस ने 3 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के साथ हुई मारपीट में एक दरोगा की वर्दी फट गई। पुलिसकर्मियों ने भागकर जान बचाई। हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनही चौकी क्षेत्र के बघैला गांव (Baghaila village of Haranhi Chowki area of ​​Bansgaon police station area) का है। 

पुलिसकर्मी पर हमला करता आरोपी

जानकारी के अनुसार बघैला गांव निवासी और दिल्ली में ठेकेदारी करने वाले संजय यादव का अपने पट्टीदार रामकरन यादव से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि संजय यादव ने रामकरन के घर जाने वाले रास्ते पर ही निर्माण शुरू कर दिया। 

विवाद सुलझाने के प्रयास में पुलिस पर हमला

विवाद की सूचना पर हरनही चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को सुलझाने का प्रयास किया और दोनों पक्षों से चौकी पर आने को कहा। इस दौरान संजय यादव के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर धावा बोल दिया। इस दौरान दरोगा और सिपाही जान बचाकर भागे। 

सूचना पर चौकी इंचार्ज राकेश पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान आरोपितों ने घर के अंदर से ईंटों से हमला कर दिया। चौकी इंचार्ज के हाथ में ईंट लगने से उन्हें चोट आई है। उनकी वर्दी भी फट गई। 

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि विवाद बढ़ने पर सीओ बांसगांव मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने 3 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपियों की पहचान संजय यादव पुत्र टिकोरी यादव, 2.अत्रिज यादव पुत्र संजय यादव, 3. कृष्ण दयाल पुत्र टिकोरा यादव व अभियुक्ता 4.संगीता देवी पुत्री टिकोरी यादव 5. शशीकला पुत्री टिकोरी यादव, 6. गेना देवी पुत्री टिकोरी यादव व 7. सोनी देवी पत्नी संजय यादव निवासीगण ग्राम बघैला थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर के रुप में हुई है। 

रामकरन हत्या में दस साल की सजा काट चुका हैं। इस समय जमानत पर बाहर है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/