हिंदी
ईटीओ मोटर्स को उत्तर प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तैनात करने का ठेका मिला है। इसमें अयोध्या में विशेष तैनाती की जाएगी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: ईटीओ मोटर्स को उत्तर प्रदेश में 500 इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन तैनात करने का ठेका मिला है। इसमें अयोध्या में विशेष तैनाती की जाएगी।
ईटीओ मोटर्स की ओर से जारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) ने कंपनी को लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मथुरा और गोरखपुर में इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स को तैनात करने और प्रबंधित करने की जिम्मेदारी दी है।
बयान में कहा गया कि ईटीओ मोटर्स को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या पर विशेष ध्यान देने के साथ तैनाती शुरू करने के लिए प्राधिकरण प्राप्त हुआ है।
कंपनी के निदेशक कार्तिक एस पोन्नपुला ने कहा, ‘‘ हमारे ई-थ्री-व्हीलर सिर्फ वाहन नहीं हैं, बल्कि बदलाव के प्रतीक हैं जो पर्यावरण प्रबंधन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए आर्थिक वृद्धि और सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हैं।’’
ईटीओ मोटर्स इसके लिए उबर के साथ साझेदारी कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उबर इंडिया एवं दक्षिण एशिया आपूर्ति संचालन के निदेशक शिवा शैलेन्द्रन ने कहा, ‘‘ हम मंदिरों के शहर अयोध्या में ईवी ऑटोरिक्शा लाने के लिए ईटीओ मोटर्स के साथ साझेदारी करके खुश हैं। शहर के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक बनने के मद्देनजर हम पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’