

यूपी के सोनभद्र में नाली निर्माण के कार्य में ढिलाई बरतने के कारण बारिश का पानी घरों के अंदर प्रवेश कर रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के ओबरा नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत चूड़ीगली के वार्ड -5 में नाली निर्माण का कार्य अधर में लटका पड़ा है। मजदूर और ठेकेदार 20 दिनों से काम से नदारद हैं। मजदूरों ने नाली खोदकर छोड़ रखी है, जिससे बरसात होने के बाद नाली का पानी रोड और घरों के अंदर प्रवेश कर रहा है। वार्ड के निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत ओबरा के जिम्मेदारों को इस बाबत अवगत कराया गया लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नही लिया।
वार्ड के निवासियों ने बताया कि बीती रात हुई बारिश से नाली में आने वाला गंदा पानी रोड और लोगों के घर तक पहुंच गया। लेकिन नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा सुध लेने की जहमत तक नहीं उठाई जा रही है।
वार्ड निवासी गोपाल कनौजिया ने कहा कि 20 दिन से काम चालू है। मजदूर नाली तोड़फोड़ कर, पूरा सामान फैला कर चले गये। बारिश की वजह से हर जगह जलजमाव है। बदबू से जनता परेशान है। हैजा, मलेरिया आदि बीमारियों का फैलने का खतरा बना हुआ है।
अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन से शिकायत करने के बाद भी स्थित जस की तस बनी हुई है। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द अर्ध निर्मित नाली निर्माण कराए जाने की मांग की है।