उत्तर प्रदेश: बीते साल श्रमिकों की मौत के मामले में नोएडा विकास प्राधिकरण के डीजीएम निलंबित

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में बीते साल नाले की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से हुई चार श्रमिकों की मौत के मामले में उप महाप्रबंधक (डीजीएम) श्रीपाल भाटी को निलंबित कर दिया गया है। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा विकास प्राधिकरण के डीजीएम निलंबित
नोएडा विकास प्राधिकरण के डीजीएम निलंबित


नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा में बीते साल नाले की मरम्मत के दौरान दीवार गिरने से हुई चार श्रमिकों की मौत के मामले में उप महाप्रबंधक (डीजीएम) श्रीपाल भाटी को निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम लोकेश ने बताया कि औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया है।

डाईनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार नोएडा के सेक्टर 21 स्थिति जलवायु विहार में 20 सितंबर 2022 को नाले की खुदाई के दौरान दीवार गिर गई थी, जिसमें 12 श्रमिक दब गये थे। एनडीआरएफ और नोएडा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद श्रमिकों को बाहर निकाला था, लेकिन इस हादसे में चार श्रमिकों की जान चली गई थी।










संबंधित समाचार