Uttar Pradesh: शाहजहांपुर के अस्पताल में फंदे से लटका मिला नर्सिंग होम संचालिका का शव, मचा हड़कंप, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नर्सिंग होम संचालिका का शव बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अस्पताल में लटका पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 May 2023, 3:44 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नर्सिंग होम संचालिका का शव बृहस्पतिवार को रहस्यमय परिस्थितियों में अस्पताल में लटका पाया गया।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के पति मुलायम ने अस्पताल के सहमालिक सोनू पर, अपनी पत्नी की हत्या करके शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। गाजियाबाद में रहने वाले मुलायम का आरोप है कि अस्पताल को हड़पने के लिए सोनू ने रुचि की हत्या की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि थाना कांट के अंतर्गत एक नर्सिंग होम चलाने वाली रुचि सक्सेना (25) का शव आज उनके नर्सिंग होम में उन्हीं के कार्यालय की छत के कुंडे से लटका हुआ मिला।

उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचलिका रुचि प्रबंधन का काम देखती थी। उन्होंने बताया कि मुलायम की तहरीर पर सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। रुचि के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published : 

No related posts found.