

यूपी के सोनभद्र में सोमवार को एक महिला का शव तालाब में तैरता मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के जुगैल थाना अंतर्गत ग्राम बडगावां में एक बुजुर्ग महिला (Elderly-woman) का शव (Dead Body) तालाब (Pond) में तैरता हुआ दिखाई दिया। शव देखे जाने की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा पोस्टमार्टम(Post Mortem) के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवा दिया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला जुगैल थाना के अंतर्गत ग्राम बडगावां (Village Badgawan under Jugail police station) का है।
महिला की पहचान कलवी देवी (70) पत्नी स्वर्गीय राम प्यारे के रुप में हुई है।
जानकारी के अनुसार बरवाडीह की रहने वाली महिला के पुत्र राम रक्षा ने बताया कि दो तीन दिन पहले घर से खाना खा कर निकली थी तब से महिला गायब थी। घर वालों की तरफ से काफी खोजबीन की जा रही थी। आज सोमवार को घर से कुछ दूरी पर तालाब में महिला का शव देखा गया। सूचना पर गावों में सनसनी मच गई।
गंदगी से भरे पानी के तालाब में शव देख हर कोई हैरान है। और पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवा दिया।
क्षेत्राधिकारी हर्ष पांडेय ने बताया कि महिला कलवी देवी (70) पत्नी स्वर्गीय राम प्यारे का शव तालाब से बरामद हुआ है। महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई, इसकी जानकारी अभी नहीं हो पायी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
स्टोरी अपडेट हो रही है...