UP CM हेल्पलाइन से जुड़े 88 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन गाइडलाइन का नहीं हुआ पालन

डीएन ब्यूरो

कोरोना संकट के बढते जोखिमों के बीच उत्तर प्रदेश से एक चिंताजनक खबर सामने आयी है। यहां सीएम हेल्पलाइन से जुड़े 88 स्टाफ की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाई गयी। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: कोरोना संकट के बढते जोखिमों के बीच उत्तर प्रदेश से एक चिंताजनक खबर सामने आयी है। यहां सीएम हेल्पलाइन से जुड़े 88 कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गयी। इस रिपोर्ट के सामने आने से यहां हड़कंप मच गया है। हेल्पलाइन से जुड़ी कंपनी पर लॉकडाउन के नियमों और कोरोना बाचाव के लिये जारी की गयी गाइडलाइंस का पालन न करने का आरोप लगाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण को लेकर यूपी में सीएम हेल्पलाइन 1076 के लिये सेवाएं वाली कॉल सेंटर से जुड़ी कंपनी स्योरविन बीपीओ सर्विस प्रा. लि. के 88 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट जांच के बाद पॉजीटिव मिली है। जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। कंपनी पर लॉकडाउन के गाइडलाइन को दरकिनार करने का आरोप है। 

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किये गये नोटिस में कंपनी से लॉकडाउन से जुड़े विभिन्न नियमों के पालन करने से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। इसमें ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, मास्क आदि नियमों से संबंधित सवाल भी पूछ गये हैं।

लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के अलावा कोरोना काल में कंपनी द्वारा लापरवाही का भी आरोप है। अभी मामले में कई तथ्य सामने आने बाकी है। कंपनी के जबाव के भी कई चीजें सामने आ सकेंगी। बहरहाल, एक ही कंपनी में एक साथ इतने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों के पॉजीटिव पाये जाने से यहां हड़कंप मचा हुआ है।
 










संबंधित समाचार