यूपी से बड़ी खबर.. CM योगी ने प्रयागराज के SSP को किया निलंबित, जानिये क्या हैं गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के SSP अभिषेक दीक्षित के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये, क्या हैं उन पर आरोप

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 September 2020, 3:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अबसे थोड़ी देर पहले प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अभिषेक दीक्षित पर बतौर एसएसपी ड्यूूटी में लापरवाही बरतने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाये गये हैं। सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के पूरे पुलिस महकमें में भारी खौफ की खबर है।

गृह विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अभिषेक दीक्षित द्वारा तैनाती की अवधि में अनियमितता किए जाने तथा शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने का आरोप है। अभिषेक दिक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिए जाने का भी आरोप है।

 

निलंबित किये गये एसएसपी पर ड्यूटी में लापरवाही, अनियमितताओं समेत भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये गये है। सीएम योगी के इस फैसले से यूपी के पूरे पुलिस महकमें में भारी खौफ की खबर है।

कोरोना महामारी के संबंध में भी शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराए जाने हेतु दिए गए निर्देशों का प्रयागराज जिले में सही ढंग से पालन नहीं कराया गया, जिस पर उच्च न्यायालय द्वारा और प्रसन्नता व्यक्त की गई| निलंबन की अवधि में अभिषेक दीक्षित पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबंध रहेंगे।