योगी की सुरक्षा में किया गया और इजाफा, NSG के साथ QRT की टीम भी रहेगी तैनात

देश के प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आतंकियों के निशाने पर हैं। गुप्तचर एजेंसियों की सूचना पर केंद्रीय सरकार ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को और बढ़ाने का फैसला लिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2017, 11:52 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की जनता के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ पर खतरे का साया मंडरा रहा है। योगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन की ओर से योगी की सुरक्षा को और बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक जल्द ही योगी की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG)  के साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) की भी तैनात की जाएगी।

सीएम योगी आदित्यनाथ को फिलहाल जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। इस सुरक्षा के अंतर्गत एनएसजी के 35 कमांडों शामिल है। इस सुरक्षा को मोबाइल सुरक्षा भी कहा जाता है जिसमें सीएम के साथ एक समय में कम से कम 7 कमांडो उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। लेकिन अब क्यूआरटी टीम भी उनके साथ नजर आएगी।

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्रियों को सुरक्षा देने का काम केंद्र सरकार यानी गृह मंत्रालय करता है। किसी मंत्री को कितनी सुरक्षा दी जाए इसका फैसला केंद्र सरकार के हाथों में होता है। हालांकि सरकार की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया गया है। गृहमंत्रालय ने कुछ दिन पहले ही सीएम योगी को एनएसजी सुरक्षा देने का फैसला लिया था। जिसके बाद से ही सीएम योगी जहां कही भी जाते हैं उनकी सुरक्षा का पहला घेरा एनएसजी की होती है जबकि बाहरी सुरक्षा के लिए CISF की एक टुकड़ी तैनात रहती है। 

No related posts found.