सीएम योगी के हापुड़ दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुधवार को हापुड़ जिले के दौरे का कार्यक्रम है। वहां सीएम योगी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

सीएम योगी
सीएम योगी


हापुड़: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ दौरे पड़ जायेंगे। उनके दौरे को लेकर हापुड़ अधिकारी जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ यहां एक जनसभा को संभोधित करेंगे। इसके लिए वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े: अयोध्या वासियों के लिए खुशखबरी, सीएम ने दिया आदेश फिर शुरू से हो रामलीला का मंचन

सीएम योगी के इस दौरे को लेकर वहां कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई है। जगह जगह पर पुलिस तैनात हैं। ऐसी खबरे हैं कि सीएम योगी की सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए वहां तकरीबन 1200 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़े: योगी की सुरक्षा में किया गया और इजाफा, NSG के साथ QRT की टीम भी रहेगी तैनात

इतना ही नहीं सीएम की सुरक्षा में सात अपर पुलिस अधीक्षक लगाए गए हैं। इसके अलावा 18 पुलिस उपाधीक्षक, 21 निरीक्षक, 6 थानाध्यक्ष, 170 दरोगा, 13 महिला दरोगा, 10 ट्रेफिक दरोगा, 10 ट्रेफिक एचसीपी, 500 सिपाही, 54 महिला आरक्षी, 20 ट्रेफिक आरक्षी सुरक्षा घेरे का हिस्सा रहेंगे जो चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे।










संबंधित समाचार