Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में की खिचड़ी मेले की शुरुआत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच देश-विदेश में प्रसिद्ध लोक आस्था के पर्व ‘गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले’ की शुरुआत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2024, 5:00 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यहां श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच देश-विदेश में प्रसिद्ध लोक आस्था के पर्व ‘गोरखनाथ मंदिर के खिचड़ी मेले’ की शुरुआत की।

मेले को ‘जीरो वेस्ट’ उत्सव ( शून्य अपशिष्ट मेला) बनाने तथा यहां आने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नगर निगम के अनुष्ठान की शुरुआत रविवार सुबह गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।

योगी ने इस दौरान जरूरतमंद लोगों के बीच ऊनी वस्त्र, शॉल एवं कंबल वितरित किए और मासूम बच्चों को अपने हाथ से खिचड़ी प्रसाद परोसा। खिचड़ी मेले को लेकर नगर निगम ने गोरखनाथ मंदिर में एक अस्थायी कैम्प कार्यालय स्थापित किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रदेश व्यापी वृहद एवं विशेष स्वच्छता अभियान शुरू करने के लिए अयोध्या रवाना होने से पूर्व नगर निगम के इस अस्थायी कैम्प कार्यालय का उद्घाटन आज सुबह मुख्यमंत्री ने किया।

इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम की सफाई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। योगी ने मेले को प्लास्टिक मुक्त रखने के लिये नगर निगम के द्वारा कपडे़ के बैग उपलब्ध कराने के लिए लगायी गयी ‘ऑटोमेटिक वेंडिंग’ मशीन को चालू किया।

No related posts found.