

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महराजगंज जनपद के दौरे पर आने वाले हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर सीएम का पूरा कार्यक्रम
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज जनपद में शनिवार 5 अप्रैल को आ रहे है। सीएम का पूरा कार्यक्रम सामने आ गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सीएम योगी महराजगंज में सिंचाई विभाग द्वारा रोहिन नदी पर बने बैराज का उद्घाटन करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीएम योगी सुबह 10:10 बजे बलरामपुर से चलकर रोहिन बैराज पर बने हेलिपैड पर उतरेंगे। उसके बाद कार द्वारा रोहिन नदी बैराज का उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन के साथ निरीक्षण और जनपद के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद मंच से लोगों को संबोधित करेंगे फिर 11:15 बजे हेलिपैड से अगले कार्यक्रम की तरफ प्रस्थान करेंगे।