Uttar Pradesh fights Corona: जमाखोरी रोकने और सभी से सतर्कता बरतने की सीएम ने की अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की है की जरूरी होने पर ही बाजारों मे निकलें।साथ ही बेवजह की वस्तुओं की खरीदारी न करें।सरकार के पास सभी जरूरी वस्तुओं का स्टाक है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2020, 2:45 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  कल सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक मेट्रो,बस सेवायें बंद रहेगी।सीएम योगी ने जानकारी देते हुये कहा की प्रदेश के सभी 1 करोड़ 65 लाख 31 हजार निर्माण मजदूरों,पटरी दुकानदारों आदि के खातों में 1 हजार रुपए की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेज दी जायेगी।

वंही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की सरकारी राशन की दुकानों से सभी बीपीएल,अन्त्योदय कार्ड धारकों को 20 किलो गेंहू और 15 किलो चावल दिया जायेगा।इसके लिए सभी जिला खाद्य अफसरों को निर्देश जारी कर दिये गए हैं। सीएम ने कहा है की किसी भी वस्तु को एमआरपी से अधिक कीमत पर न बेचा जाये और न ही दुकानदार जमाखोरी करें।अन्यथा सरकार दोषियों के खिलाफ कङी कार्रवाई करेगी।

सीएम ने कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने की अपील करते हुये कहा की कल 22 मार्च को सभी बच्चे और बुजुर्ग घर से बाहर न निकलें।अभी हमारे देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी स्टेज है।अगर अभी हमने इस पर काबू पा लिया तो जन-धन की हानि न होने पायेगी।ये सभी की जिम्मेदारी है की इसको रोकने के लिए सरकार का सहयोग करें।

वंही उद्योगों के संचालको और व्यापारियों से अपील कर कहा है की इस संकट की घङी में अपने कर्मचारियों से सवैतनिक अवकाश देकर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में सामाजिक दायित्व निभायें।