Uttar Pradesh: पुलिस से मुठभेड़ में जख्मी 15 हजार रुपये का इनामी पशु तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र में रविवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी हुए 15 हजार रुपये के इनामी एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 December 2023, 5:02 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: रविवार सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में जख्मी हुए 15 हजार रुपये के इनामी एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने यहां बताया कि सुबह करीब सवा छह बजे दुद्धी थाना क्षेत्र में हाथीनाला से दुद्धी की तरफ़ आ रहे दो लोग पुलिस को देख अपनी मोटरसाइकिल वापस घुमाकर भागने लगे, जिसके बाद संदेह होने पर पुलिस दल ने उनका पीछा किया।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान रज़खड़ घाटी में उनकी मोटर साइकिल फिसल गयी तथा पुलिस द्वारा चेतावनी देने पर बदमाश उसपर गोलियां चलाने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस ने जवाबी फ़ायरिंग की और एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान 15 हज़ार के इनामी पशु तस्कर मिल्लत अंसारी के रूप में हुई। उस पर उत्तर प्रदेश और झारखंड के कई थानों में विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

सिंह ने बताया कि घायल पशु तस्कर को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा एवं अब उसकी तलाश की जा रही है।