उत्तर प्रदेश: बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर, दो लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया।

बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर (फाइल)
बस ने मारी मोटरसाइकिल को टक्कर (फाइल)


हरदोई: हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम अनीश सिंह (26) अपने गांव के महेंद्र (55) और गोधन (40) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच, लखनऊ की ओर से आ रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: हरदोई में सड़क हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि इस घटना में महेंद्र और गोधन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

यह भी पढ़ें | सड़क हादसा: डम्पर से टकरायी बारातियों से भरी बस, 20 लोग घायल










संबंधित समाचार