

हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया।
हरदोई: हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र में हरदोई-लखनऊ मार्ग पर एक तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम अनीश सिंह (26) अपने गांव के महेंद्र (55) और गोधन (40) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था। इसी बीच, लखनऊ की ओर से आ रही एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में महेंद्र और गोधन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अनीश गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।
No related posts found.