Uttar Pradesh : शाहजहांपुर में एक कारखाने में बॉयलर फटा, मजदूर की हुई मौत

शाहजहांपुर जिले में खराब टायरों का प्रसंस्करण कर तेल निकालने के एक कारखाने के बॉयलर में हुए विस्फोट से एक मजदूर की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 2:57 PM IST
google-preferred

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में खराब टायरों का प्रसंस्करण कर तेल निकालने के एक कारखाने के बॉयलर में हुए विस्फोट से एक मजदूर की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुधीर जायसवाल ने बृहस्पतिवार को बताया कि निगोही थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के पास खराब हुए टायरों का प्रसंस्करण करके तेल निकालने के कारखाने में लगे बॉयलर में बुधवार शाम को विस्फोट हो गया। इस घटना में सीतापुर निवासी मजदूर अमित कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग से कई बारूदी सुरंगों में विस्फोट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घटना में एक अन्य मजदूर घायल भी हुआ है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: बीजापुर जिले में आईईडी विस्फोट में एक जवान घायल

जायसवाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 25 January 2024, 2:57 PM IST