डीसी मनरेगा पर महिला को पीटकर अर्धनग्न करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

वायु सेना में कार्यरत एक ब्यक्ति की तहरीर पर दर्ज किया गया है, जिसमे तीनों लोगों पर शिकायतकर्ता समेत उनकी पत्नी को अर्धनग्न कर मारने-पीटने का आरोप लगाया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2017, 7:32 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: मारपीट व छेड-छाड़ के आरोप में डीसी मनरेगा बाल गोविंद सहित तीन लोगों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला प्रतापगढ़ जिले के शुकुलपुर के मजरे वासुपुर थाना लालगंज का है। यह मुकदमा एक वायु सेना में कार्यरत एक ब्यक्ति की तहरीर पर दर्ज किया गया है, जिसमे तीनों लोगों पर शिकायतकर्ता समेत उनकी पत्नी को अर्धनग्न कर मारने-पीटने का आरोप लगाया गया है। 

 लालगंज थाने में दी गई तहरीर में आलोक शुक्ला पुत्र स्वर्गीय आद्या प्रसाद शुक्ला ने कहा कि वह वायु सेना में कार्यरत है और लद्दाख में तैनात है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा है कि "मैं एक माह के अवकाश पर घर आया था। बहन की शादी के दिन वह विदाई हेतु घर टैंपो ला रहा था। जिसका विरोध गांव के ही देवेन्द्र शुक्ल, राघवेन्द्र शुक्ल, राहुल शुक्ल व बाल गोबिन्द शुक्ल कर रहे थे। इसी दौरान इन लोगो ने मुझ पर लाठी, डंडे, ईंट व कुल्हाड़ी आदि से हमला कर दिया। घटना के समय मेरी पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो उन लोगों ने उस पर भी हमला करते हुए उसे मारा पीटा और अर्धनग्न कर दिया। 23 मार्च को भी उक्त लोगों से विवाद हुआ था, जिसपर पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा कर सुलह करवा दिया था। रास्ते को लेकर अभियुक्तगण 20 वर्षो से रंजिश रखते है।

सीएम योगी के दरबार में लगाई गुहार

पीड़ित आलोक शुक्ला न्याय की आस में सीएम योगी के दराबार में भी गुहार लगाई है। आलोक का कहना कि आरोपी रसूखदार है इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। पीड़ित ने सीएम से उसे व उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

 वही डीसी मनरेगा का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। मेरे परिवार की दूसरे पक्ष से पारिवारिक मामला चल रहा है। घटना वाले दिन मै बलरामपुर में ही था। मुझे झूठे आरोपों  में फंसाया जा रहा है।

Published : 

No related posts found.