Uttar Pradesh: कन्नौज में ताजिया जुलूस देखने के दौरान छज्जा गिरा, किशोर की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल

यूपी के कन्नौज में ताजिया जुलूस देखने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2024, 9:36 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जनपद में बुधवार को सकरावा के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा में जुलूस देखने के दौरान छज्जा गिरने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गई जबकि महिलाओं समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए,  जिन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना सकरावा के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा की है। 

घटना के बाबत जानकारी देते एसपी

जानकारी के अनुसार बाड़ा मोहल्ला में ताजिया का जुलूस निकलने के दौरान मोहल्ला निवासी वकील पुत्र इशरा मंसूरी के मकान के छज्जे पर सैकड़ो लोग जुलूस देख रहे थे तभी छज्जा भरभराकर गिर गया। जिसमें रोशन आलम (12) पुत्र उसरार आलम की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

14 घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहां से सभी को गंभीर हालत में परिजन अलग-अलग अस्पतालों में ले गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी मिलते ही पहुंचे एएसपी डॉक्टर संसार सिंह सीओ ओमकार नाथ शर्मा, प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह समेत सभी चौकियों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया।

Published :