यूपी में मरीजों से उगाही करती ‘बहुएं’

शिकायतों के बाद भी इन बहुओं की इस करतूत पर नहीं लग रही लगाम।

Updated : 6 July 2017, 5:57 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कहने को तो महराजगंज में भी सरकारी अस्पताल है और मरीजों की सुविधाओं के लिए  हर गांव में  आशा बहुएं भी है,लेकिन इन आशा बहुओं का आतंक इन दिनों चरम पर है । आरोप है कि ये बहुएं अस्पताल के अधिकारी और डॉक्टरों के नाक के नीचे इलाज के नाम पर मरीजों से जमकर पैसा वसूल करती हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी अादित्यनाथ: गलत काम कोई एक करता है, बदनाम पूरी सरकार होती है

जानिए क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के महराजगंज अस्पताल में आशा बहुएं मरीजों से मनमानी कर पैसे वसुल करती हैं लेकिन इन आशा बहुओं के खिलाफ कोई भी कार्रवाही नहीं हो रही है।  इतना ही नहीं इन आशा बहुएं के  काले करतूतों की लिखित शिकायत कई डॉक्टर्स भी कर चुके है लेकिन सी एम एस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ने कानपुर पहुंच कर किया यह पुण्य काम

इन आशा बहुओं द्वारा दलाली वसूले जाने के सम्बन्ध में डाइनामाइट न्यूज़ ने महराजगंज के सी एम ओ डा0 राम कृष्ण तिवारी से बातचीत किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जनता जागरूक है किसी को भी इलाज करवाने के नाम पर पैसा न दे और यदि पैसा लेने की शिकायत है तो पैसा लेने वाली आशा बहुओं पर निश्चित कार्रवाई की जायेंगी ।

Published : 
  • 6 July 2017, 5:57 PM IST

Related News

No related posts found.