सीएम योगी अादित्यनाथ: गलत काम कोई एक करता है, बदनाम पूरी सरकार होती है

विधानसभा में पहली बार नवनिर्वाचित विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल राम नाईक ने किया।

Updated : 3 May 2017, 1:13 PM IST
google-preferred

लखनऊ: विधानसभा में पहली बार निर्वाचित सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। प्रबोधन कार्यक्रम विधानसभा के तिलक हॉल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किया। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को सम्बोधित किया और अपने विचार रखे।

सीएम योगी के संबोधन की महत्वपूर्ण बातें-
•    लोकतंत्र में समय बाध्यता का अति महत्वपूर्ण
•    संसदीय लोकतंत्र में विधायिका की भूमिका को नकार नहीं सकते
•    प्रतिशोध की भावना के साथ काम किसी को नहीं करने देंगे
•    विधानसभा को 90 दिनों तक चलाने की परंपरा कायम रखें
•    यूपी विधानसभा सभी विधानसभाओं के लिए आदर्श बनें
•    सदन अपने आप को निखारने के लिए सुंदर मंच है
•    संकट में लोगों के साथ खड़े हो
•    सदन में अनुपस्थिति के चलते अविश्वसनीयता का संकट
•    सदन की मर्यादा का पालन करते हुए अपनी बात रख सकते हैं
•    देश में हर कोई रिटायर होकर एमएलए बनना चाहता है
•    बिना किसी दवाब के काम करें
•    हम बिना किसी पूर्वाग्रह के अपनी बात रखेंगें
•    नियम में रखी बात पर समाधान आसानी से निकलता है
•    दायरे में रहकर की गई बात अधिक प्रभावी और महत्वपूर्ण होती है

 

Published : 
  • 3 May 2017, 1:13 PM IST

Related News

No related posts found.