Uttar Pradesh: फतेहपुर में गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या

किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की देर शाम तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 1:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में अज्ञात कारणों के चलते 35 वर्षीय युवक ने शुक्रवार की देर शाम तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुन आस पड़ोस में दहशत फैल गई। कुछ देर बाद चारों ओर चीख-पुकार शुरू हो गई। फिर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गई है। 

नरैनी गांव निवासी मोहन पासवान (35 वर्ष ) पुत्र सुखराम पासवान ने शुक्रवार की देर शाम किसी बात को लेकर नरैनी चौराहे के समीप खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने तमंचे से अपने सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढें: भिटौली हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पहले मां पर कट्टा ताना और अब छात्र की हत्या फिर खुद किया सरेंडर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार युवक शराब का आदि था, दिनभर शराब के नशे में धुत रहता था। पिछले कई दिनों से बंटवारे को लेकर भी परिवार के लोगों से अक्सर झगड़ता रहता था। शुक्रवार की देर शाम वह घर से घूमने के लिए निकला था। और अचानक नरैनी चौराहे के समीप उसने तमंचे से खुद के सिर में गोली मार कर आत्महत्या कर ली।

वही मामले को लेकर किशनपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Published : 
  • 9 March 2024, 1:03 PM IST