DN Exclusive: भिटौली हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा, पहले मां पर कट्टा ताना और अब छात्र की हत्या फिर खुद किया सरेंडर, जिले में बढ़ा अपराध और पुलिस का घटा इकबाल

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में इस समय माहौल गर्म है। मौका-ए-वारदात पर डाइनामाइट न्यूज़ की टीम पहुंची तो कई सनसनीखेज खुलासे परत-दर-परत खुलते गये। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

हत्यारोपी ने किया सरेंडर
हत्यारोपी ने किया सरेंडर


भिटौली (महराजगंज): जनपद में बीती शाम भिटौली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में एक मनबढ़ किस्म के 20 साल के युवक ने अपने गांव के 18 वर्षीय छात्र को गोलियों से भून डाला।

इस घटना ने पुलिसिया इकबाल पर सवाल तो खड़े किये ही साथ ही जिले में एक के बाद एक बढ़ते अपराध की कलई खोलकर रख दी। 

घटना के दूसरे दिन मौका-ए-वारदात के हालात बेहद चिंता़जनक हैं। घटते पुलिसिया इकबाल से लोग चिंतित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से लगभग एक वर्ष पूर्व भी इस रंगबाज हत्यारे ने अपनी ही मां पर कट्टा तान दिया था। जिस पर पंचायत कर प्रधान ने मामले को शांत कराया था। गांव वाले कह रहे हैं कि अगर तभी पुलिस ने सख्त कार्यवाही की होती तो कल हत्या की वारदात शायद नहीं होती। 

यह रहा पूरा मामला
भिटौली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला गांव में दर्दनाक घटना हुई। यहीं का निवासी 18 वर्षीय सतीश अपने दोस्त अंकित के साथ शाम को प्राथमिक विद्यालय के पास टहलने निकला था तभी विपरीत दिशा से आ रहे प्रदुम्न ने सतीश पर कट्टे से फायर कर दिया। सतीश को तीन गोलियां लगी। गंभीर रूप से घायल सतीश ने इलाज के दौरान गोरखपुर में दम तोड़ दिया और प्रदुम्न पुत्र राजेश ने थाने पर जाकर सरेंडर कर दिया। सतीश को घायलावस्था में गोरखपुर मेडिकल काॅलेज ले जाया गया जहां रात 9.40 पर इसने दम तोड़ दिया था। 

बुझ गया घर का इकलौता चिराग 
घुघली ब्लाॅक के गांव लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी सतीश के पिता राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करते हैं। मृतक ने अभी एक वर्ष पूर्व दुर्गावती इंटर काॅलेज से इंटर पास किया है। तब से यह पढाई छोड़ चुका था। 

भागा अंकित तो बच गई जान 
मृतक सतीश के साथ उसका एक दोस्त अंकित साहनी पुत्र राधेश्याम गुरुवार की शाम सड़क पर टहल रहा था। इसी दौरान इसी गांव का निवासी प्रदुम्न वहां से आ रहा था और कट्टा निकालकर सतीश पर फायर झोंक दिया। बदहवास होकर अंकित वीडियो बनाते हुए वहां से भागा तब जाकर इसकी जान बच सकी।  

मौके पर मिले दो जिंदा कारतूस
पुलिस की छानबीन में घटना स्थल पर तीन खाली खोखा के साथ दो जिंदा कारतूस मिले हैं। 

फांसी की मांग
छलछलाई नम आंखों से बेबस मां, मौसी, नानी के साथ टोले के सभी लोगों ने आरोपी युवक को फांसी देने की मांग की जा रही थी। सड़क पर दर्जनों की संख्या में महिलाओं का हुजूम सडकों पर आरोपी की घर की ओर बढ़ने पर पुलिस के आश्वासन पर पूरी रात काबू पाया गया।   

पूरी रात छावनी में तब्दील रहा गांव
चूंकि मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी रहे, इसलिए बड़ी अनहोनी को रोकने के लिए पूरे गांव में रात से लेकर अब तक पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील है। 

एयरफोर्स में है आरोपी का छोटा भाई
आरोपी प्रदुम्न का छोटा भाई एक वर्ष पूर्व एयरफोर्स में नियुक्त हुआ था। 

नहीं हुआ पी-20
बीती शाम को घटना होने के बाद दोपहर करीब 1 बजे तक लेखपाल तृप्ति पांडेय मौके पर नहीं पहुंची थीं। करीब एक बजे तक राजस्व विभाग की पी-20 की कार्रवाई पूरी नहीं की गई थी। कानूनगो विजय कुमार ने बताया कि रात में ग्रुप पर सूचना दी गई थी। 

इन थानों ने संभाली कमान
भिटौली थाना, सिसवा मुंशी चौकी, पुरैना चौकी, सदर सीओ के अलावा पुलिस अधीक्षक भी मृतक के गांव पहुंचे।

एसपी सोमेन्द्र मीणा ने मृतक के दाह संस्कार तक सभी पुलिसकर्मियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया। 

गांव से दूर होगा दाह संस्कार
कानूनगो, थानाध्यक्ष भिटौली पंकज गुप्ता और समाजसेवियों द्वारा गांव से दूर मौनी हरपुर महंथ घाट पर मृतक सतीश के शव का दाह संस्कार किया जाएगा। अभी तक शव का पोस्टमार्टम जिले पर किया जा रहा है। 

पुलिस दर्ज किया केस
रामरूप पुत्र स्व. चिरकुट ने थाने पर तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने प्रदुम्न गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता, विनोद पुत्र दीनानाथ, रमेश पुत्र दरबारी एवं प्रदुम्न के भाई नाम अज्ञात पुत्र राजेश गुप्ता पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता 1860 के तहत आरोपियों पर धारा 307, 504, 506 के कार्रवाई की गई है।

थानाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि आगे अभी धाराएं बढाई जा रही हैं। 










संबंधित समाचार