Uttar Pradesh: सैर पर निकला व्यक्ति आया ट्रक की चपेट में, मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उत्तर प्रदेश: देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना इलाके में सोमवार की सुबह सैर पर निकले एक व्यक्ति की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
गौरीबाजार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नवीन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चरियांव खास निवासी बैजनाथ राजभर (45) गोरखपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर उभांव गांव के समीप सड़क के किनारे मकान बनवा कर परिवार सहित रहते थे और सोमवार की सुबह रोज की तरह सैर के लिये निकले थे।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: देवरिया में स्नान करने गई बालिका की डूबने से मौत, जानिये पूरा मामला
ग्रामीणों के हवाले से उन्होंने बताया कि इसी बीच देवरिया की तरफ से आ रहे बालू लदे एक ट्रक की चपेट में आने से बैजनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी ।
एसएचओ ने बताया कि मामले में पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में बड़ा हादसा, बस की चपेट में आने से महिला की मौत
पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।