Uttar Pradesh : प्रयागराज के किन्नर अखाड़ा में लगी भयंकर आग, तीन लोग झुलसे, जानें पूरी डिटेल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के शिविर में आग लगने से तीन लोग झुलस गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के शिविर में बृहस्पतिवार देर रात आग लगने से तीन लोग झुलस गए।
अधिकारियों के मुताबिक, किन्नर अखाड़ा के शिविर में लगी आग में झुलसे घायलों को मेला स्थित गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मेला अधिकारी दयानंद प्रसाद ने बताया कि कल (बृहस्पतिवार) देर रात किन्नर अखाड़ा के शिविर में अचानक आग लग गई, जिसमें तीन लोग झुलस गए।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज के बहादुरगंज में मकान में लगी आग
यह भी पढ़ें: मौनी अमावस्या पर 90 लाख लोगों ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी
उन्होंने बताया कि घायलों को गंगा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर एसआरएन स्थानांतरित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: यूपी परिवहन निगम की बस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया हालांकि आग में काफी सामान जलकर खाक हो गया।
किन्नर अखाड़ा की सदस्य राधिका तिवारी ने बताया कि शिविर में आग लगने से खाने-पीने का सामान, बिस्तर, कपड़े आदि सब कुछ जल गए।