Uttar Pradesh: लखनऊ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आयी 11 साल की बच्ची, काटने पड़े दोनों हाथ
यूपी के लखनऊ में शुक्रवार को एक बच्ची हाईटेंशन बिजली लाइन के चपेट में आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 11 साल की बच्ची 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के चपेट में आ गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसके दोनों हाथ काटने पड़े। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बरौरा हुसैन बाड़ी का मामला है।
जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बरौरा हुसैन बाड़ी अंतर्गत शिवम भट्ट के पास 11 साल की बच्ची नैना चौरसिया अपने माता-पिता और दो भाई-बहनों के साथ रहती है। घटना वाले दिन बच्ची पड़ोसी की छत पर कपड़े सुखाने गई थी। इस दौरान बच्ची छत के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की बिजली लाइन के चपेट में आ गई।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
इसके बाद बच्ची ने खुद को बचाने के लिए दूसरे हाथ से लोहे की रॉड पकड़ ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने बच्ची के दोनों हाथ काट दिए। इससे उसकी जान बच सकी।
बच्ची की मां मनुज देवी का कहना है कि पड़ोसियों की भी जिम्मेदारी है कि उन्होंने मेरी बेटी को कपड़े सुखाने के लिए छत पर क्यों भेजा। साथ ही बिजली विभाग की भी जिम्मेदारी है कि कई बार छत से तार हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके बावजूद तार नहीं हटाया गया। अगर यह तार हटा दिया गया होता, तो शायद मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद नहीं होती।
बिजली विभाग के एमडी भवानी सिंह के मुताबिक, इस मामले में जांच की जा रही है। लेकिन 11000 बिजली लाइन के नीचे एक मकान बना हुआ है। इसको लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हालांकि मामले में जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस मुस्तैद
केजीएमसी के पीआरओ डॉ। सुधीर सिंह ने बताया कि एक बच्ची जिसकी उम्र करीब 11 साल है, जो 11000 बिजली लाइन के संपर्क में आ गई। बच्ची को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। जिसके दोनों हाथ बुरी तरह जल गए थे। पूरे शरीर में संक्रमण पहुंच रहा था और हालत बिगड़ती जा रही थी। इस कारण दोनों हाथ हटाने पड़े। फिलहाल, बच्ची का इलाज जारी है।