मोजे उतारते ही पैरों से आती है बदबू, तो अपनाएं ये टिप्स..
गर्मी के मौसम में लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं। अगर आपको भी पैरों में या हाथों में पसीना आने की समस्या है तो आप भी ये 1 घरेलू नुस्खा अपनाकर इससे निजात पा सकते हैं।
नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप मोजा उतारे के बाद पैरों से आ रही दुर्गन्ध से छुटकारा पा सकते हैं।
गर्मी के मौसम में लोग पसीने की बदबू से परेशान रहते हैं। मौसम में मौजूद उमस इसका एक कारण है। किसी को माथे पर पसीना आता है तो किसी को अंडरआर्मस में, किसी के पैरों में पसीना आता है, तो किसी हाथों में। अगर आपको भी हाथों और पैरों में पसीना आता तो इस घरेलू उपचार से आपकी यह परेशानी दूर हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
ज्यादा पनीर खाना सेहत के लिए है नुकसानदायक..
विनेगर ही है इसका एक मात्र इलाज
यह भी पढ़ें |
इन टिप्स को अपनाकर तनाव को करें दूर
हम सभी विनेगर को खाने में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब आप इसे अपने पैरों के पसीने के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ पानी में विनेगर मिक्स करना है और एक हफ्ते तक रोज आधे घंटा के लिए इसमें पैरों को डालकर रखना है। अगर आप इसे एक हफ्ते तक करेंगे, तो यकीन मानिए आपको इससे जरूर फायदा होगा। इसके अलावा आप अपने पैरों की बदबू से भी छुटकारा पा सकेंगे। विनेगर आपके पैरों के बैक्टीरिया संक्रमण से भी बचाव करता है।