US Women’s Open: यूएस वुमैंस ओपन के पहले दौर में 39वें स्थान पर है भारत की अदिति अशोक

भारत की अदिति अशोक यूएस वुमैंस ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो ओवर 74 का स्कोर करके संयुक्त 39वें स्थान पर हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 July 2023, 4:00 PM IST
google-preferred

पेबल बीच: भारत की अदिति अशोक यूएस वुमैंस ओपन गोल्फ के पहले दौर में दो ओवर 74 का स्कोर करके संयुक्त 39वें स्थान पर हैं ।

पहले दौर के कई मुकाबले अभी पूरे नहीं हुए हैं ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बेंगलुरू की अदिति किसी मेजर टूर्नामेंट में शीर्ष दस में नहीं रही हैं । यहां भी उन्होंने 11वें, 12वें और 18वें होल पर बोगी किये ।

वह 2019 के बाद यहां पहली बार खेल रही है । उन्होंने 2019 में कट में प्रवेश किया था और संयुक्त 39वें स्थान पर रही थीं लेकिन 2017 में कट में जगह नहीं बना सकी थी ।

Published :