अमेरिका ने किया ट्राइडेंट-II मिसाइल का सफल परीक्षण

डीएन ब्यूरो

अमेरिका ने परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ट्राइडेंट-II (डी5एलई) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी।

बैलिस्टिक मिसाइल ट्राइडेंट-II  (फाइल फोटो)
बैलिस्टिक मिसाइल ट्राइडेंट-II (फाइल फोटो)


वाशिंगटन: (स्पूतनिक) अमेरिका ने परमाणु हथियार को ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ट्राइडेंट-II (डी5एलई) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। अमेरिकी नौसेना ने यह जानकारी दी। अमेरिकी नौसेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार कैलिफोर्निया के सैन डिएगो के तट से ओहियो श्रेणी की इस बैलिस्टिक मिसाइल को पनडुब्बी यूएसएस मेन (एसएसबीएन-741) से दागा गया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस में डेमोक्रेट सांसद करेंगे ट्रंप के तर्कहीन और विनाशकारी बजट का विरोध, ये है वजह

उन्होंने कहा कि यह मिसाइल एक रणनीतिक हथियार प्रणाली है और इसकी मारक क्षमता सटीक है। ट्राइडेंट-II रणनीतिक हथियार प्रणाली है इस मिसाइल को मूल रूप से 2024 तक के लिये डिजाइन किया गया था। हाल ही में इसका विस्तार किया गया है, अब यह 2040 तक अमेरिकी नौसेना बेड़े में शामिल रहेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार