हिंदी
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर ने मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मुलाकात की। पढ़ें पूरी खबर
नई दिल्लीः अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और रक्षा मंत्री मार्क टी एस्पर मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल से मिले। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की।
कोहनियां टकरा कर किया अभिवादन
इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के मंत्रियों ने एक दूसरे को अलग तरीके से अभिवादन किया, जिसने सबका ध्यान उनकी तरफ खींचा। अजित डोभाल और अमेरिकी मंत्रियों ने एक-दूसरे से कोहनियां टकरा कर अभिवादन किया।

होंगे कई समझौते
बता दें की 2+2 डायलॉग के दौरान आज सैन्य सहयोग को लेकर बड़ा करार होगा। आज भारत और अमेरिका टू प्लस टू वार्ता के दौरान कई समझौते करने वाले हैं। टू प्लस टू संवाद के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संबंधों और सहयोग को और मजबूत बनाने और जिशेस्पेशियल सहयोग के लिए बेसिक एक्सचेंज एंड कोपरेशन एग्रीमेंट (बीका) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।
No related posts found.