अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के शासक किम जोंग उन का जताया आभार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को अमेरिकी सैनिकों के अवशेष वापस भेजने पर धन्यवाद दिया है। ट्रंप ने यह भी कहा है कि वह उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित है। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 August 2018, 5:11 PM IST
google-preferred

सोल:  उत्तर कोरिया में 1950 से 1953 के दौरान मारे गए अमेरिकी सैनिकों के अवशेष वापस भेजने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग उन को धन्यवाद दिया है अौर यह भी कहा है कि वह उनके साथ मुलाकात को लेकर काफी आशान्वित है।

ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा “अपने वादे पर कायम रहने के लिए तथा हमारे सैनिकों के अवशेष वापिस भेजने की प्रकिया शुरू करने के लिए आपका धन्यवाद, आपने जो कार्रवाई की है मुझे उस पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है।”

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा“ इस प्यारे पत्र के लिए भी धन्यवाद, मैं आपसे मुलाकात को लेकर आशान्वित हूं।”

No related posts found.