Donald Trump: अमेरिका ने इराक को ड्रोन हमले की जानकारी दी

अमेरिका ने ईराक को हाल ही में इराकी पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेज (हशद शाबी) के खिलाफ देश में इजराइल के ड्रोन से किये गए हवाई हमलों की जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2019, 10:42 AM IST
google-preferred

बगदाद: अमेरिका ने बुधवार को ईराक को हाल ही में इराकी पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन फोर्सेज (हशद शाबी) के खिलाफ देश में इजराइल के ड्रोन से किये गए हवाई हमलों की जानकारी दी।

इराकी संसद की रक्षा समिति के सदस्य अब्दुल ख़ालिक अज्जवी ने स्पूतनिक के हवाले से कहा कि 19 जुलाई से 26 अगस्त के बीच इराक में सैन्य ठिकानों पर कई हमले किए गए।

उन्होंने कहा अमेरिका ने इराक को सूचित किया है कि हशद शाबी ठिकानों के खिलाफ पहले दो हवाई हमले इजरायल के ड्रोन द्वारा किए गए थे। (वार्ता)