अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की
भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
नई दिल्ली: भारत में नियुक्त अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिस दौरान उन्होंने आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
गार्सेटी, भारत में नियुक्त किये गए अमेरिका के 26वें राजदूत हैं। वह अप्रैल में भारत आये थे और 11 मई को राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र सौंपा था।
यह भी पढ़ें |
गुजरात में हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में 13 पाकिस्तानी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल
शाह के कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात के दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और सुरक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सार्थक बातचीत हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की हालिया अमेरिका यात्रा के सकारात्मक परिणामों पर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई गई।’’
अमेरिकी राजदूत ने यहां नॉर्थ ब्लॉक में गृह मंत्री के कार्यालय में उनसे मुलाकात की।
यह भी पढ़ें |
भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को लेकर अमेरिकी राजदूत का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा