Urs-2023:आतिशी के आदेश के बाद पहली कार्रवाई ,अनियमितता’ के आरोप में SDM सस्पेंड

दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी के राजस्व कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के दो सप्ताह बाद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उत्तरी दिल्ली में उर्स-2023 के आयोजन की निविदा में कथित अनियमितताओं के लिए बुधवार को एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निलंबित कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 31 August 2023, 1:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की सतर्कता मंत्री आतिशी के राजस्व कार्यालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के दो सप्ताह बाद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उत्तरी दिल्ली में उर्स-2023 के आयोजन की निविदा में कथित अनियमितताओं के लिए बुधवार को एक उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) को निलंबित कर दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य सचिव ने वास्तविक अनुमान पर निविदा तैयार करने में कथित रूप से विफल रहने के लिए तदर्थ दानिक्स (दिल्ली, अंडमान एंड निकोबार, लक्षद्वीप, दमन और दीव, दादरा व नगर हवेली सिविल सेवा) अधिकारी और कार्यवाहक शाखा के पूर्व एसडीएम प्रमोद कुमार को निलंबित कर दिया।

घटनाक्रम पर निलंबित अधिकारी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। कुमार दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग के मुख्यालय में एसडीएम के रूप में तैनात थे। एक आधिकारिक दस्तावेज में बताया गया, ‘‘22 दिनों के इस धार्मिक आयोजन के लिए शुरू में अंतिम निविदा का अनुमान 5.4 करोड़ रुपये लगाया था लेकिन बोली 54 लाख रुपये की लगी। इसका मतलब यह है कि अधिकारी ने अग्रिम योजना काफी बड़ा बजट निर्धारित कर बनाई थी ताकि वह मात्रा को बढ़ा सके।’’

सतर्कता निदेशालय में 14 अगस्त को कार्यभार संभालने के कुछ घंटों बाद ही आतिशी ने दावा किया था कि उन्हें एसडीएम कार्यालयों में रिश्वतखोरी की शिकायतें मिली हैं और उन्होंने मुख्य सचिव को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Published : 
  • 31 August 2023, 1:21 PM IST

Related News

No related posts found.