UPSSSC Health Worker Job: महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) की जॉब देखने वाले उम्मीदवार के लिए खुशी की खबर है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 October 2024, 12:11 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के पदों (Post) पर भर्ती (Recruitment) के लिए अधिसूचना जारी की है। योग्य उम्मीदवार 28 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर आवेदन (Apply) कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पदों की संख्या, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम जानकारी के बारे में पढ़ें-

पद का नाम
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता 

पदों की संख्या
आयोग का लक्ष्य 5272 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) पदों को भरना है। इसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) (सामान्य चयन) की 4,892 और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) (विशेष चयन) की 380 रिक्तियां हैं।

आवेदन की तिथि
योग्य उम्मीदवार 28 अक्तूबर से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। 

आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर, 2024 है। 

आवेदन पत्र में सुधार की तिथि
उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र में सुधार के लिए 04 दिसंबर, 2024 तक का समय दिया जाएगा। 

आवेदन शुल्क
आवेदकों को सिर्फ 25 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।

शैक्षिक योग्यता और पात्रता
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड होना चाहिए। वहीं, उम्मीदवार एएनएम प्रमाण पत्र के साथ 10+2 इंटर पास हो। इसके अलावा, उसका यूपी के नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत होना भी जरूरी है। विस्तृत पात्रता मानदंड के लिए आधिकारिक नोटिस देखें।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/