UPSC Prelims 2021: यूपीएससी सिविल सर्विस प्री परीक्षा-2021 स्थगित, जानिये परीक्षा की नई तिथि

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्री और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस प्री परीक्षा-2021 को स्थगित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये कब होगी परीक्षा

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 May 2021, 4:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा-2021 को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 27 जून को आयोजित होने वाली थी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए आयोगन ने फिलहाल यह परीक्षा आगे के लिये टाल दी है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की अधिसूचना के मुताबिक अब यह परीक्षा 10 अक्टूबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आयोग तीन चरणों में सालाना सिविल सेवा परीक्षा आयोजित करता है, जिसमें पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार होता है। इन सभी चरणों में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिये चयनित किया जाता है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 और भारतीय वन सेवा परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 24 मार्च तक लिए गए थे।

Published :