UPSC Prelims Exam 2021: यूपीएससी प्रीलिम्‍स-2021 का नोटिफिकेशन जारी, जानिये परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी

कर्मचारी चयन आयोग ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये इश परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2021, 4:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विसेज प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिये नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस अधिसूचना का आधार पर आईएएस, आईपीएस, आईएफएस के सपने देखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी परीक्षा फार्म भरने समेत सभी संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यूपीएससी सिविल सेवा और भारतीय वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिये ताजा नोटिफिकेशन जारी किया है। 

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्‍स परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है। परीक्षा इस वर्ष 27 जून को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट: https://www.upsc.gov.in/ पर जाने और संबंधित नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है। अभ्यर्थियों को निर्धारित नियमानुसार आवेदन करना होगा।

आयोग द्वारा केन्द्रों का आवंटन 'पहले आवेदन -पहले आवंटन' के आधार पर किया जाएगा और केंद्र की निर्धारित सीटें भर जाने पर इसे रोक दिया जाएगा। आवेदकों को सलाह दी जाती है, कि वे जल्दी आवेदन करें जिससे वे अपनी पसंद का केंद्र ले सके। 

Published : 

No related posts found.