यूपी की सबसे बड़ी खबर: अचानक हटाये गये डीजीपी मुकुल गोयल, ये बना कारण

मनोज टिबड़ेवाल आकाश

डाइनामाइट न्यूज़ पर इस वक्त उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। अचानक पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को हटा दिया गया है। पूरी खबर:

वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल (फाइल फोटो)
वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल (फाइल फोटो)


लखनऊ: प्रशासनिक कार्यों में रुचि न लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को हटा दिया गया है। इन्हें अब डीजी नागरिक सुरक्षा बनाया गया है। इस निर्णय से हर कोई हैरान है। 

फिलहाल डीजीपी की अतिरिक्त जिम्मेदारी अपर पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) प्रशांत कुमार को सौंपी गयी है। 

मुकुल गोयल ने पिछले साल 2 जुलाई को यूपी के पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाला था। 

वह 1987 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इससे पहले वह केंद्र में बीएसएफ में अपर पुलिस महानिदेशक ऑपरेशंस के पद पर तैनात थे। 

लखनऊ के उच्च सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यूपी सरकार तीन अफसरों के नाम का पैनल केन्द्र सरकार को भेजेगी, इनमें से एक नाम पर मुहर लगाकर दिल्ली भेजेगा, उसे राज्य का नया डीजीपी नियुक्त किया जायेगा।










संबंधित समाचार