यूपी की बड़ी ख़बर: सात वरिष्ठ IPS के तबादले, DK ठाकुर लखनऊ और विजय कुमार मीणा कानपुर के पुलिस कमिश्नर पद से हटाकर प्रतीक्षारत किये गये, CBCID के DG का भी तबादला

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी ख़बर इस वक़्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2022, 9:31 AM IST
google-preferred

लखनऊ: वरिष्ठ IPS SB शिरोडकर को लखनऊ का नया CP बनाया गया है तो वहीं BP जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। CBCID के DG भी बदले गए हैं, इस पद से गोपाल लाल मीणा को हटा दिया गया है और यहाँ विजय कुमार को नियुक्त किया गया है।