

यूपी पुलिस की सबसे बड़ी ख़बर इस वक़्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
लखनऊ: वरिष्ठ IPS SB शिरोडकर को लखनऊ का नया CP बनाया गया है तो वहीं BP जोगदंड को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। CBCID के DG भी बदले गए हैं, इस पद से गोपाल लाल मीणा को हटा दिया गया है और यहाँ विजय कुमार को नियुक्त किया गया है।