रेस्तरां में भाजयुमो नेताओं में मारपीट पर बवाल, संगठन ने नोटिस जारी कर पूछा सवाल

इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वैभव पवार के सामने भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की मोर्चे के एक अन्य राज्य पदाधिकारी के कथित समर्थकों ने पिटाई कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 June 2023, 1:35 PM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वैभव पवार के सामने भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा की मोर्चे के एक अन्य राज्य पदाधिकारी के कथित समर्थकों ने पिटाई कर दी।

शनिवार को हुई यह घटना रेस्तरां में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसके कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चश्मदीदों ने बताया कि इंदौर दौरे पर आए पवार की मौजूदगी में भंवरकुआं क्षेत्र के एक रेस्तरां में भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा द्वारा मोर्चे के प्रदेश मंत्री शुभेंद्र गौड़ के पिता को लेकर कथित तौर पर टिप्पणी किए जाने के बाद विवाद की शुरुआत हुई।

चश्मदीदों के मुताबिक, विवाद बढ़ने पर मिश्रा को गौड़ के कथित समर्थकों ने पीट दिया।

विवाद के बाद शहर भाजपा कार्यालय पहुंचे मिश्रा ने इस वाकये को ‘‘सामान्य’’ बताते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी संगठन को तमाम घटनाक्रम से अवगत करा दिया है।

हालांकि, बाद में शहर भाजपा अध्यक्ष ने गौड़ के इशारे पर 'गुंडों' द्वारा उन पर घात लगाकर हमला करने का आरोप लगाया।

भाजयुमो के एक पदाधिकारी ने बताया कि रेस्तरां में हुई मारपीट की घटना को लेकर मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राहुल तिवारी ने गौड़ को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया है।

उधर, युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने इस घटनाक्रम के दो कथित वीडियो ट्वीट किए हैं।

त्रिपाठी ने ट्वीट में सवाल किया, 'खुलेआम गुंडागर्दी करते इन युवा मोर्चा पदाधिकारियों पर अब तक कोई पुलिस कार्रवाई क्यों नहीं की गई है? क्या पुलिस सिर्फ उन आंदोलनकारियों पर ही तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी, जो सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं?'

Published : 
  • 11 June 2023, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.