

दिल्ली के जंतर मंतर धरना दे रहे देश के पहलवानों के समर्थन में पहुंचे किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जबरदस्त हंगामा किया। उन्होंने वहां लगाये पुलिस बैरिकेड तोड़ डाले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों धरना-प्रदर्शन जारी है। पहलवानों को समर्थन देने के लिये यहां कई किसान संगठन और उनके कार्यकर्ता भी पहुंच रहे हैं। सोमवार को किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिये पुलिस के लगाये बैरिकेड तोड़ डाले और जबरन धरना स्थल की ओर कूच करने लगे। किसानों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है। बैरिकेड तोड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा का पदाधिकारियों ने अपने-अपने कार्यकर्ताओं से धरना स्थल पर कूच करने का आह्वान किया था। इसके बाद आज सोमवार को किसान यूनियन के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी।
किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस द्वारा उनको रोकने के लिए लगाए बेरिकेड्स को भी तोड़ दिया है। किसानों ने धरना स्थल की ओर कूच करने शुरू कर दिया है।
बैरिकेड्स तोड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने ट्विट कर कहा कि असत्य और भ्रामक खबरों से बचे!जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों को आवश्यक सहूलियतें दी जा रही है। धरना स्थल पर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, आवाजाही DFMD से चेकिंग होने के बाद की जा रही है। कृपया शांति बनाए रखें और कानून का सम्मान करें।
All are requested not to believe in fake news.
The protestors at Jantar Mantar are being facilitated. Entry is being regulated through DFMD to ensure safety. Please remain peaceful and abide by the law.@ANI @PIB_India https://t.co/Ctha0GjWB5
— Delhi Police (@DelhiPolice) May 8, 2023
डीसीपी नई दिल्ली की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि किसानों के एक समूह को जंतर मंतर ले जाया गया है। वह एंट्री लेकर धरना स्थल पर पहुंचने की जल्दी में थे और इसी वजह से वह बैरिकेड्स पर चढ़ गए जो नीचे गिर गया। अब उन बैरिकेड्स को हटा दिया गया है।
No related posts found.