UPPSC 2017 Final Results: प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की लिस्ट

गुरुवार 10 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2017 का रिजल्ट घोषित किया गया है। इस परिक्षा में प्रतापगढ़ के अमित शुक्ला ने टॉप किया है। इस परीक्षा के जरिये 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी के साथ-साथ PCS संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन हुआ है। देखें इस लिस्ट में किस-किस ने टॉप किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 11 October 2019, 10:46 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः 10 अक्टूबर को यूपी पीसीएस 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के जरिये 22 डिप्टी कलेक्टर और 90 डिप्टी एसपी के साथ साथ PCS संवर्ग के 27 प्रकार के 676 पदों पर चयन हुआ है। 

इस परीक्षा में प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के रहने वाले अमित शुक्ला ने टॉप किया है।  प्रयागराज से अनुपम मिश्रा को दूसरा स्थान मिला है। वहीं महिलाओं की कैटेगरी में प्रतापगढ़ जिले की ही मीनाक्षी पांडेय ने टॉप किया है। यहां जानें टॉपर्स की पूरी लिस्टः-

परिवार के साथ अमित शुक्ला

UPPSC PCS Toppers List

1. अमित शुक्ला

2. अनुपम मिश्रा

3. मीनाक्षी पांडेय

4. शत्रुहन पाठक

5. निधि डोडवाल

6. बुशारा बानो

7. गोविंद मौर्य

8. अनुराग प्रसाद

9. दिव्य ओझा

10. विनय कुमार सिंह

बता दें कि इस परीक्षा के लिए इंटरव्यू-16 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित किए गए थे। इसकी प्री-परीक्षा का आयोजन 23 सितंबर 2017 को किया गया था। जिसके बाद मेंस का एक्जाम 19 जून 2018 में हुआ था। मेंस एक्जाम का रिजल्ट 7 सितंबर 2019 में किया गया था। 

Published : 
  • 11 October 2019, 10:46 AM IST

Related News

No related posts found.