गोरखपुर: यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश की महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने शनिवार को गोरखपुर महिला संरक्षण गृह घंटाघर का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 September 2024, 7:56 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: (Gorakhpur) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की महिला आयोग (Woman Commission) की उपाध्यक्ष चारु चौधरी (Charu Chaudhary) ने शुक्रवार को गोरखपुर महिला संरक्षण गृह (Women Protection Home) घंटाघर का औचक निरीक्षण (Inspection) किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिलाओं से बातचीत की, उनको मिलने वाली सुविधाओं को जाना। शौचालय, किचन और रूम का निरीक्षण के दौरान पाई गई कुछ कमियों को संबंधित अधिकारियों और अधीक्षिका को दूर करने का निर्देश दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान उन्होंने सभी रिकॉर्ड और उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया और वार्डन से औचक निरीक्षण की बात भी कही। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी भी मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा महिलाओं को अच्छी शिक्षा, भोजन और स्वास्थ्य मिलते रहना चाहिए।

Published : 
  • 21 September 2024, 7:56 PM IST