UP Weather Forecast: यूपी में भीषण गर्मी के कहर के बीच लू की चेतावनी, जानिये कब मिलेगी बढ़ते तापमान से राहत

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी के प्रकोप से जूझ रहे हैं। बढ़ते तापमान के साथ अगले कुछ दिनों में लू चलने की संभावना है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें यूपी के मौसम का पुर्वानुमान

Updated : 19 April 2022, 3:54 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य गर्मी से बेहाल है। आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी का अनुमान है। भारतीय मौसम विज्ञान (IMD) ने यूपी में 18 से 20 अप्रैल तक लू चलने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी के बीच ज्यादा सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके बाद मौसम परिवर्तन भी संभव है, जिसके बाद बढ़ते तापमान से राहत मिल सकता है।

मौसम विभाग ने लू के साथ ही मौसम में परविर्तन की भी संभावना जतायी है, जिसके बाद लोगों को थोड़ा राहत मिल सकती है। दरअसल मौसम विभाग के मुताबिक देश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर मौसम पर भी पड़ेगा लेकिन फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है।

यूपी के ज्यादातर शहरों में गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है। हालांकि लखनऊ में अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है जबकि न्यूनतम 22.5 डिग्री सोमवार को दर्ज किया गया।

ताजा अपडेट के मुताबिक दो दिन और तापमान इसी तरह रहने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, इस हफ्ते के आखिर तक इसमें करीब 3 डिग्री तक बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। दूसरी तरफ, लखनऊ के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज और आगरा से सटे इलाकों तक तापमान औसत से 3 से 5 डिग्री दर्ज किया गया है।