Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में छापेमारी के साथ बड़ा एक्शन, जानिये पूरा मामला
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में रविवार को हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन की टीम ने कई दुकानों और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में रविवार को हुए अग्निकांड के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के बाद सोमवार को पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन विभाग की टीम ने मेला क्षेत्र में कई दुकानों और रेस्टोरेंट्स पर छापेमारी की।
इस दौरान त्रिवेणी मार्ग स्थित एक बड़े रेस्टोरेंट से 55 अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए। ये सिलेंडर बिना किसी वैध दस्तावेज के पाए गए थे। अब इन रेस्टोरेंट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, महाकुंभ के सेक्टर 19 में हुई अग्निकांड की घटना के बाद मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया गया था। जांच अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा के नेतृत्व में राजस्व विभाग, अग्निशमन विभाग और आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर जांच शुरू की। अ
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाने से पहले जान लें स्नान करने के 3 नियम, होगी शुभ फलों की प्राप्ति
धिकारियों ने आग लगने के कारणों का पता लगाने के साथ-साथ यह भी जांच किया कि आग से कितना नुकसान हुआ है। इस जांच के दौरान पीड़ितों का बयान भी दर्ज किया गया। घटनास्थल की जांच के बाद प्रशासन ने अग्निकांड के कारणों की गंभीरता को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा उपायों को और सख्त करने का निर्णय लिया है।
रेस्टोरेंट संचालक को कड़ी चेतावनी
सोमवार को हुई छापेमारी में पाया गया कि त्रिवेणी मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट में 55 सिलेंडर अवैध रूप से रखे गए थे। इन सिलेंडरों के पास किसी भी तरह के वैध कागजात नहीं थे और यह सभी सिलेंडर भरे हुए थे। इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक को कड़ी चेतावनी दी गई है और गैस एजेंसी संचालक को भी नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।
रेस्टोरेंट्स और दुकानों में होगा निरीक्षण
यह भी पढ़ें |
Maha Kumbh 2025: कड़ाके ठंड में भी बिना कपड़े पहने कैसे रहते हैं नागा साधु, जानिए क्या है इसके पीछे का राज़
एसडीएम ने बताया कि यह सिलेंडर अवैध पाए गए हैं और इनकी जांच की जा रही है। साथ ही रेस्टोरेंट संचालक और गैस एजेंसी के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उप निदेशक अग्निशमन विभाग ने भी जानकारी दी कि अब से हर दिन मेला क्षेत्र के रेस्टोरेंट्स और दुकानों में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी निरीक्षण करेंगे, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई दुर्घटना न हो।