यूपी एसटीएफ ने बहराइच में दबोचा तस्कर गैंग का गुर्गा, तीन करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, जानिये कैसे होता था काला कारोबार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर तीन करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ एक सदस्य को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 July 2023, 6:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को बहराइच से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 3 किलो ब्राउन शुगर बरामद की गई। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपये है। गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से गोंडा जनपद का निवासी है, जो नेपाल और आसपास के क्षेत्रों में तस्करी में सक्रिय था। 

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मो. फरीद हुसैन निवासी ग्राम सदर बाजार, थाना करनैलगंज, गोण्डा के रूप में की गई। 
अभियुक्त के कब्जे से तीन करोड़ की ब्राउन शुगर के अलावाएक मोटर साइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किये गये। 

गिरफ्तारी का स्थान
अभियुक्त को    रविवार 11.50 बजे दोपहर मरौचा मोड से 100 मीटर आगे बौण्डी रोड थाना फखरपुर, बहराईच से गिरफ्तार किया गया। 

तस्करों की सक्रियता 
एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से अवैध मादक मदार्थ की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था।

एसटीएफ की टीम
एसटीएफ ने इसक लिए संजीव कुमार दीक्षित, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ लखनऊ के पर्यवेक्षण में एसटीएफ मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।  अभिसूचना संकलन के दौरान जय प्रकाश राय के नेतृत्व में उ.नि. अमित कुमार तिवारी, राम किशुन यादव, मुआ. विद्यासागर, घनश्याम राय, गुलजार सिंह, दुर्गेशमणि तिपाठी, आरक्षी अवनीष कुमार, कमा. राज कुमार यादव आरक्षी चालक सुरेष राम व शिववीर की एक टीम जनपद बहराईच में भ्रमणशील थी। इस टीम ने इस अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

इस तरह दबोचा गया अभियुक्त
एसटीएफ की टीम को कुछ तस्करों द्वारा जनपद बहराइच में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी किये जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इसी गिरोह का एक सदस्य मादक पदार्थ लेकर गोण्डा से मरौचा मोड (बहराइच) के रास्ते कही जाने वाला था। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मरौचा मोड से 100 मीटर आगे बौण्डी रोड थाना फखरपुर, बहराईच के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की गई।
  
नेपाल व आस-पास के जनपदों में सप्लाई
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह गोण्डा के थाना क्षेत्र करनलगंज के सदर बाजार निवासी मो साहिद उर्फ मस्तान से यह अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) लेकर मो. कासिम निवासी महादेवा लोधैरा, जनपद बाराबंकी, जो वर्तमान समय में कस्बा खैरा, थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच में रहते है,  को देने जा रहा था। उसके द्वारा यह ब्राउन शुगर नेपाल व आस-पास के जनपदों में सप्लाई की जाती है। 

आगे की कार्रवाई जारी
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना फखरपुर, बहराईच में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराकर मुकदमा दाखिल किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Published : 
  • 16 July 2023, 6:16 PM IST

Related News

No related posts found.